हर आंखें हैं नम.. सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

हर आंखें हैं नम.. सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

DELHI: सुषमा स्वराज के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को नम आंखो से श्रद्धांजलि दी. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन, नेता कैलाश विजयवर्गीय, हेमा मालिनी, बाबा रामदेव ने भी सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.