दिल्ली के बाद केजरीवाल की नजर बिहार पर, सुशील सिंह AAP के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Mar 2020 12:19:20 PM IST

दिल्ली के बाद केजरीवाल की नजर बिहार पर, सुशील सिंह AAP के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

- फ़ोटो

PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी नजर टिका दी है. इस साल के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं और अभी से आम आदमी पार्टी ने अपनी सांगठनिक ताकत मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की कमान सुशील कुमार सिंह को सौंपी है. 4 मार्च को दिल्ली में आयोजित केंद्रीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक में सुशील कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया.


सुशील सिंह शत्रुघ्न साहू की जगह लेंगे. पीएसी की बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, आतिशी राघव चड्ढा जैसे बड़े नेताओं ने बिहार के प्रभारी और सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में यह फैसला किया है. बिहार में सुशील सिंह शुरुआती दिनों से आम आदमी पार्टी के लिए काम करते रहे हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनको प्रचार की जिम्मेदारी भी मिली थी.


सुशील सिंह को आप का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा है कि सुशील सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में नए सिरे से संगठन को धारदार बनाने की शुरुआत की जाएगी.