सुशील मोदी ने लालू यादव को दी चुनौती, दम है तो कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमत कम करा दीजिये

सुशील मोदी ने लालू यादव को दी चुनौती, दम है तो कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमत कम करा दीजिये

PATNA : कीमतों में लगातार उछाल के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम क्या किए इस मुद्दे पर खूब सियासत शुरू हो गई। बिहार में वैट दरों की कटौती के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था। अब पूर्व डिप्टी सीएम और नीतीश के पुराने सहयोगी सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो पर पलटवार किया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो को चुनौती देते हुए कहा है कि लालू प्रसाद को लगता है कि पेट्रोल-डीजल के दाम 50 रुपये कम होने चाहिए, तो वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कांग्रेस शासित राज्यों में  पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये और कम कराके दिखायें।


सुशील मोदी ने कहा है कि इन वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क कम करने की केंद्र  की पहल के बाद बिहार सहित दर्जन-भर एनडीए शासित राज्यों ने वैट घटाने की घोषणा की, जबकि कांग्रेस की सरकारों ने एक रुपया भी कम नहीं किया। लालू यादव की पार्टी झारखंड में झामुमो सरकार का समर्थन कर रही है, लेकिन वे इस एक राज्य में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं करा पाये। 


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जनता की कठिनाइयों के प्रति संवेदनशीलता दिखायी। लोगों को राहत देने वाले फैसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के साथ-साथ खाद्य तेलों पर आयात और अन्य शुल्क में भी भारी कटौती की। इससे सोयाबीन, पॉम और अन्य खाद्य तेलों के दाम 4 से 7 रुपये लीटर तक नीचे आये। खाद्य तेलों के आयात पर भारत की निर्भरता 60 फीसद से ज्यादा है।