1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 08:45:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के निचले इलाकों में जल जमाव से लोगों को जल्दी ही निजात मिलेगी. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इन इलाकों में बेहतर सफाई और युद्धस्तर पर पंपों की मदद से पानी निकालने का निर्देश सुशील मोदी ने दिया है.
डिप्टी सीएम ने जल जमाव से प्रभावित इलाकों में लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के मकसद से संबंधित विभाग के मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पानी निकालने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अतिरिक्त गाड़ियों और मजदूरों को लगाकर युद्धस्तर पर सफाई कराने और ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव कराने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने लोगों से डेंगू को लेकर नहीं डरने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बीमारियों की रोकथाम और इसके इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है.