अब नमी वाले धान को ड्रायर से सुखाकर लेंगे पैक्स, डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले.. किसानों को 48 घंटे में होगा भुगतान

अब नमी वाले धान को ड्रायर से सुखाकर लेंगे पैक्स, डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले.. किसानों को 48 घंटे में होगा भुगतान

PATNA : आगामी 15 नवंबर से बिहार के किसान पैक्सों के जरिए अपनी धान की बिक्री कर पाएंगे। सरकार ने धान अधिप्राप्ति के लिए तैयारी पूरी कर ली है। नमी वाले धान देने में किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पैक्स क्रय केंद्रों पर ड्रायर लगाए जाएंगे। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की बैठक में किसानों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया गया है। 

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 18 -18 लाख रुपए की लागत से राज्य में कुल 61 के क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। इसमें ड्रायर मशीन लगाए गए हैं ताकि अधिक नमी वाले धानों को सुखा कर कर खरीदा जा सके। 

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि पैसों की तरफ से धान खरीदे जाने के बाद 48 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा डिप्टी सीएम ने 30 नवंबर के पहले धान की कुटाई के लिए चावल मिलों को पैसों से संबद्ध करने का निर्देश भी दिया है. राज्य सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए खरीफ मौसम में किसानों को पिछले बार की अपेक्षा 65 रुपये से ज्यादा की दर से प्रति क्विंटल 1815 रुपये भुगतान करने का फैसला किया है।