Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Jul 2025 05:48:35 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
RAMGADH:झारखंड के रामगढ़ जिले में आज शनिवार को खौफनाक हादसे में चार ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा करमा परियोजना की खुली कोयला खदान में उस समय हुआ,जब ग्रामीण अवैध रूप से कोयला निकाल रहे थे तभी अचानक खदान की चाल धंस गई। जिसके मलबे में 12 लोग दब गए। यह क्षेत्र कुजू प्रक्षेत्र में आता है और खदान का संचालन सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) द्वारा किया जाता है।
यह दर्दनाक घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे हुई जबमहुआटुंगरी के पास स्थित सुगिया खदान में हुई। स्थानीय लोगों की माने तो रोजाना की तरह कुछ ग्रामीण अवैध रूप से कोयला निकालने खदान में पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक मलबा धंस गया और कई वो लोग उसमें दब गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। वही आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय निर्मल मुंडा, 55 वर्षीय वकील करमाली, 38 वर्षीय इम्तियाज अंसारी उर्फ लालू और 35 वर्षीय रामेश्वर मांझी के रूप में हुई है।
जबकि घायलों की पहचान 35 वर्षीया रोजिदा खातून, 40वर्षीया सरिता देवी, 22 वर्षीय अरुण मांझी व अन्य के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीण और मजदूर संगठनों ने तीन शवों को करमा परियोजना कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू किया और 20 लाख मुआवजा और घायलों को 5 लाख देने की मांग की है। वही सीसीएल प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की भी बात कही।
घटना को लेकर ग्रामीणों ने CCL प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक घायल के परिजन ने कहा कि खदान में कोई बैरिकेटिंग नहीं है। सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं। CCL की मिलीभगत से ग्रामीणों को कोयला निकालने दिया जाता है। स्थानीय नागरिकों और मजदूर संगठनों का कहना है कि DGMS (Directorate General of Mines Safety) के दिशा-निर्देशों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। खदान में ब्लास्टिंग और ओवरबर्डन हटाने के बावजूद सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है।
घटना के घंटों बाद तक सीसीएल प्रबंधन या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। हालांकि CCL के सुरक्षा प्रभारी हेमंत कुमार ने पुष्टि की है कि चार लोगों की मौत हुई है। जिला प्रशासन ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सूचना नहीं है। रामगढ़ और उसके आसपास के कोयलांचल क्षेत्रों में अवैध खनन कोई नई बात नहीं है। वर्षों से बंद पड़ी खदानों में कोयला माफियाओं और स्थानीय लोगों की मिलीभगत से अवैध खनन जारी है। बता दें कि 2019 में करकट्टा खदान में चाल धंसने की पूर्व चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता रमेश मुंडा ने इस घटना को सीसीएल की आपराधिक लापरवाही बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि यह सीसीएल और खदान माफियाओं की मिलीभगत का नतीजा है। सरकार को अविलंब जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।