सुशील मोदी का जन्मदिन आज, समर्थक बोले.. टाईगर अभी जिंदा है

सुशील मोदी का जन्मदिन आज, समर्थक बोले.. टाईगर अभी जिंदा है

PATNA : डेढ़ दशक से ज्यादा तक के भारतीय जनता पार्टी का बिहार में नेतृत्व संभालने वाले पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सुशील मोदी आज 70 साल के हो गए हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर पटना में समर्थकों की तरफ से कई कार्यक्रम रखे गए हैं। खास बात यह है कि सुशील कुमार मोदी के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने एक नया स्लोगन वाला पोस्टर लगा रखा है। राजधानी में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं उसमें सुशील मोदी को टाइगर बताया गया है। एक पोस्टर में तो यहां तक लिखा गया है कि टाइगर अभी जिंदा है। 


पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के समर्थन में टाइगर अभी जिंदा है वाला पोस्टर बीजेपी के नेताओं ने लगाया है। इस पोस्टर लगाते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है। इतना ही नहीं अलग-अलग पोस्टर कई कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से राजधानी की सड़कों पर लगाए गए हैं। सुशील मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज पटना में एक भोज का भी आयोजन किया गया है। एमएलसी क्वार्टर में आयोजित इस भोज में पार्टी से जुड़े कई नेता शामिल रहेंगे। सुशील मोदी को बधाई देने वालों का सुबह से ही सिलसिला लगा हुआ है। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें लगातार बधाई मिल रही है। 


साल 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद सुशील मोदी का नेतृत्व बिहार में आगे की तरफ से नहीं बढ़ पाया था। केंद्रीय नेतृत्व में अचानक से सुशील मोदी की बजाय नए चेहरों को जिम्मेदारी दे दी थी। एक दौर था जब सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ सरकार चलाते थे, लेकिन अब बीजेपी दो डिप्टी सीएम के साथ सरकार में शामिल है। 


सुशील कुमार मोदी को लेकर यह उम्मीद जताई जाती रही कि राज्यसभा भेजे जाने के बाद उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सुशील मोदी ना तो बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं और ना ही केंद्रीय राजनीति में। ऐसे में उनके समर्थकों को इस बात का मलाल भी रहता है। लेकिन आज जन्मदिन के मौके पर समर्थक यह बताना नहीं भूल रहे कि सुशील मोदी की राजनीति अभी खत्म नहीं हुई है और टाइगर अभी जिंदा है।