ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं लालू, बच्चों की चिंता कोई उनसे सीखे’ प्रशांत किशोर का तंज Bihar Politics: ‘9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं लालू, बच्चों की चिंता कोई उनसे सीखे’ प्रशांत किशोर का तंज BIHAR NEWS : गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की हत्या, 2 साल से था अफेयर Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा Bihar News: पटना में इस दिन होगा 'यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित Bihar News: पटना में इस दिन होगा 'यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित Success Story: IBM की नौकरी छोड़ बने IPS बने लोढ़ा , जानिए अचनाक क्यों होने लगी नाम की चर्चा गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान अश्लील डांस, मुन्ना किन्नर ने मंच से उड़ाए नोट, वीडियो वायरल Bihar News: श्रम संसाधन विभाग की छापेमारी से हड़कंप, दो दुकानों से पांच बच्चों का रेस्क्यू; दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज

सुशासन वाले नीतीश कुमार के गृह जिले में चोरों का हौंसला देखिये: ताला नहीं टूटा तो पांच क्विंटल की तिजोरी उठा कर ले गये

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 May 2021 01:12:40 PM IST

सुशासन वाले नीतीश कुमार के गृह जिले में चोरों का हौंसला देखिये: ताला नहीं टूटा तो पांच क्विंटल की तिजोरी उठा कर ले गये

- फ़ोटो

PATNA: सुशासन औऱ कानून के राज वाले नीतीश कुमार के राज में अपराधियों का हौंसला कितना बुलंद है, इसे जानने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. उनके गृह जिले नालंदा में ही इसकी झलक मिल जा रही है. नालंदा में चोरो का हौंसला देखिये कि बीच बाजार में सोने-चांदी की दुकान में चोरी की. दुकान में रखे तिजारी का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला मजबूत था, नहीं टूटा. फिर चोरों ने पांच क्विंटल वजन की तिजोरी को उठा लिया औऱ अपने साथ लेकर चलते बने. यही नहीं कैश काउंटर भी साथ उठा ले गये. बीच बाजार हो रही इस घटना के दौरान औऱ घटना के बाद पुलिस कहां थी ये वही बता सकती है. 


नालंदा के नगरनौसा थाने का मामला

नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में भोभी बाजार है. भोभी बाजार में चोरों ने जिस हौंसले के साथ चोरी की उससे पुलिस के हौंसले का अहसास जरूर हो गया. चोरों ने सोने-चांदी की एक दुकान पर धावा बोला. गैस कटर से दुकाना के शटर औऱ ताले को काट दिया. दुकान के अंदर तो घुस गये. लेकिन सोने-चांदी के तमाम जेवरात तिजोरी के अंदर बंद थे. 


5 क्विंटल की तिजोरी के साथ कैश काउंटर भी ले गये

दरअसल चोरों ने भोभी बाजार के गौतम ज्वेलर्स नामक दुकान पर धावा बोला था. दुकानदारों ने चोरो के डर से ही भारी भरकम तिजोरी बनवा रखी थी. चोरों ने तिजोरी के ताले को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन ताला नहीं टूटा. फिर क्या था वे पांच क्विंटल की तिजोरी को ही अपने साथ उठा ले गये. तिजोरी के साथ साथ कैश काउंटर को भी अपने साथ ही उठा ले गये. उसका लॉक भी तोडने में समय गंवाने की कोशिश नहीं की. 


दुकानदार कन्हाई साव ने नगरनौसा थाने चोरी की इस घटना की रिपोर्ट लिखवायी है. दुकानदार के मुताबिक उसकी दुकान में करीब पांच क्विंटल वजन की लोहे की तिजोरी थी. उस तिजोरी में लगभग छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे. उनमें गहनों में सोने की बाली, कान की बाली, मंगल सूत्र, सोने की चेन, चांदी के पायल जैसे जेवर रखे थे. चोर उस तिजोरी को ही उठा कर ले गये. दुकानदार के मुताबिक चोर कैश काउंटर भी उठा कर ले भागे जिसमें मोती, नग व तराजू के साथ-साथ 25-30 हजार रुपये नगद रखे थे. 


पुलिस को खबर तक नहीं लगी

अंदाजा लगाइये कि पांच क्विंटल के तिजोरी को उठाने में कितने लोगों की जरूरत हुई होगी. कम से कम एक दर्जन लोगों की. उसे माथे पर उठा कर तो ले जाया नहीं होगा. चोरों ने जरूर किया वाहन से तिजोरी औऱ कैश काउंटर को ढोया होगा. दोनों को उठाने और ढोने में समय कितना लगा होगा इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन पुलिस को कुछ पता नहीं चला. पुलिस को खबर तब मिली जब दुकानदार ने थाने जाकर गुहार लगायी. 


वैसे अब पुलिस को अपने कुत्तों पर भरोसा है. नगरनौसा थाने की पुलिस पटना से पुलिस के श्वान दस्ते को बुला रही है. कुत्ते घटनास्थल पर छोड़े गये निशान को सूंघ कर चोरों का पता लगायेंगे. थानाध्यक्ष नारद मुनि कह रहे हैं कि श्वान दस्ते से चोरों का पता जरूर चल जायेगा.