Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौके पर ही मौत दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: पढाई के लिए लोन लेकर गायब हुए 55 हजार छात्र, इस जिले में सबसे अधिक केस; अब भुगतना होगा अंजाम Bihar News: बिहार में ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान बेहोश, दो की हालत गंभीर Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar News: विधानसभा में 'बाप' पर भिड़ंत ! भाई वीरेन्द्र के अमर्यादित बोल पर 'स्पीकर' ने डिप्टी CM से लेकर मंत्रियों तक को हड़का दिया Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है...
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Aug 2023 09:32:23 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता ही जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीएम के गृह जिलें से जुड़ा हुआ है। यहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने आपसी रंजिश को लेकर वार्ड सदस्य को गोलियों से भूना डाला है। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल क़याम है।
मिली जानकारी के अनुसार, नांलदा में एक बार फिर एक वार्ड सदस्य को गोलियों का निशाना बनाया गया। यह मामला भागन बीघा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव के पास शंकर होटल का है। मृतक रौशन पासवान इसी बार हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 से जीते थे। ऐसा कहा जा रहा है कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि, वार्ड सदस्य जब बिहारशरीफ से अपने गांव लौट रहे थे, उसी दौरान ये वारदात हुई है। पूर्व से घात लगाए बेखौफ अपराधियों ने हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद रौशन पासवान को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि, रौशन हरनौत से कुछ सामान की खरीदकारी कर मुख्यालय बिहारशरीफ से बाजार की ओर लौट रहा था। उसी दौरान गोली मारी गई है. दो गोली रौशन के सिर और पेट में लगी है। घटना की जानकारी रोशन के मोबाइल से पुलिस ने रात में हमें दी। जिसके बाद हमलोग बिहारशरीफ पहुंचे।
इधर, इस हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया में मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा बताया जाता है। मृतक की पहचान रौशन पासवान 28 वर्ष पिता स्व. सुहावन पासवान के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस हत्या की वजह जांच के बाद ही स्पष्ट होने की बात कह रही है।