सुरेश यादव हत्याकांड का खुलासा: दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को हथियार के साथ मोतिहारी पुलिस ने दबोचा, 10 लाख में ली थी सुपारी

सुरेश यादव हत्याकांड का खुलासा: दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को हथियार के साथ मोतिहारी पुलिस ने दबोचा, 10 लाख में ली थी सुपारी

MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर जिला पार्षद सदस्य सुरेश यादव की हत्या का खुलासा किया है। दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। सुरेश यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 10 लाख रुपए देकर कॉन्ट्रैक्ट किलरों से सुरेश यादव की हत्या करवाई गयी थी। 


इस संबंध में मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने  मीडिया को बताया कि जिला पार्षद सदस्य सुरेश यादव के हत्या के लिए दिलरंजन दुबे ने कांट्रेक्ट किलर को हायर किया गया था और 10 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। जिसके बाद दिनदहाड़े अपराधियों ने शहर के चांदमारी चौक पर सुरेश यादव की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। भागने के क्रम में अपराधियों का मोबाईल घटनास्थल पर ही गिर गया था जो पुलिस के लिए अहम सुराग की तरह था। 


अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई। जिसके बाद पुलिस ने सुगौली निवासी हरिशकंर पासवान और रघुनाथपुर नियासी सुदामा सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस हत्या के पीछे की वजह क्या थी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। दो अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मोतिहारी एसपी ने फरार दो अन्य अपराधियों की जल्द गिरफ्तार किये जाने की बात दोहराई है।