सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, मैदान से कुछ दिन रहेंगे दूर

सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, मैदान से कुछ दिन रहेंगे दूर

DESK: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी बैट्समैन सुरेश रैना कुछ दिन मैदान से दूर रहेंगे. सुरेश रैना ने एम्सटर्डम में अपने घुटने की सर्जरी कराई है. इस वजह से वो घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन से कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे. बीसीसीआई ने कहा है कि सुरेश रैना करीब 4 से 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी करा ली है. कुछ महीनों से वो अपने घुटने में परेशानी महसूस कर रहे थे. सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और उन्हें इससे उबरने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा.' 32 साल के सुरेश रैना आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे मुकाबले में नजर आए थे. रैना ने अब तक भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वह 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे.