DESK : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी एक्टर ने खुद ट्वीट कर दी है. ट्वीट कर चिरंजीवी ने लिखा है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसलिए उन्होंने पांच दिन के अंदर मिलने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है.
एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आचार्य' की शूटिंग से पहले प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया. उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे लेकिन वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है.
बता दें कि चिरंजीवी ने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी. चिरंजीवी के कोरोना होने की जानकारी मिलते ही उनके फैंस जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.