SUPAUL: सुपौल में निर्माणाधीन भारत के सबसे बड़े बकौर-भेजा पुल हादसे की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को तीन सदस्य जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्यी जांच टीम के साथ डीएम कौशल कुमार मसेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
दरअसल, शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे इस पुल का गार्टर सेगमेंट अचानक नीचे गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 10 मजदूर घायल हो गए। इस घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया। जिसके बाद विभाग ने जांच के आदेश दिए थे।
डीएम कौशल कुमार ने बताया कि टीम बारीकी से जांच कर रही है और जांच के बाद ही इस घटना का सही कारण सामने आ पाएगा। डीएम ने कहा कि यह बात सामने आ गई है कि मलबे के अंदर कोई अन्य मजदूर नहीं दबा हुआ है, कल सभी मजदूरों का अटेंडेंस मिला लिया गया था।