सुपौल पुलिस ने 4 दिनों के बाद माना की नाबालिग लड़की और उसकी मामी के साथ हुआ था गैंगरेप

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Oct 2019 07:51:56 AM IST

सुपौल पुलिस ने 4 दिनों के बाद माना की नाबालिग लड़की और उसकी मामी के साथ हुआ था गैंगरेप

- फ़ोटो

SUPAUL: सुपौल में नाबालिग लड़की और उसकी मामी के साथ हुए गैंगरेप में मामले में पुलिस पर ही गंभीर सवाल उठने लगे हैं. घटना के चार दिनों के बाद पुलिस ने यह माना है कि नाबालिग लड़की और उसकी मामी के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. सवाल है कि इतने दिनों से पुलिस क्या कर रही थी. पुलिस के लापरवाही के कारण ही नाबालिग लड़की की बड़ी बहन की मौत हो चुकी है. गोली से घायल होने के बाद भी पुलिस हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बदले सीमा विवाद में उलझी रही थी. 

बड़ी बहन के सवाल पर पुलिस खामोश

इस दौरान नाबालिग लड़की की बड़ी बहन के साथ भी युवकों ने गैंगरेप किया था, जब उसने विरोध किया तो गोली मार दिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस मृतका के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की इंतजार कर रही है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बंधक बनाकर हुई था गैंगरेप

बता दें कि सुपौल में मेला देखकर घर लौट रही दो बहनों और लड़कियों के मामी के साथ युवकों ने राघोपुर थाना क्षेत्र में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. एक लड़की के पति को युवकों ने घटना के दौरान बंधक बना लिया था.