1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Thu, 07 Nov 2024 07:12:04 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: सुपौल में शांतिपूर्ण माहौल में छठ व्रतियों ने अस्तचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया लेकिन इस दौरान जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला नदी छठ घाट पर बड़ी घटना होने से टल गयी। दरअसल त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला नदी छठ घाट से अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती स्थानीय निवासी मुकेश यादव की पत्नी पूनम देवी अपने 9 वर्षीय बेटा सौरभ कुमार के साथ वापस अपने घर लौट गई।
छठ व्रती पूनम देवी ने बताया कि जैसे ही घर लौटे और परिवार के अन्य सदस्यों के सिर पर रखे पूजन सामग्री रखे दौरे को जब नीचे उतारते 9 वर्षीय बेटा सौरभ कुमार के पॉकेट में रखा बम अचानक फट गया और वह बुरी तरह झुलस गया। अपने इकलौते पोते को झुलसता देख जैसे ही उसके दादा 65 वर्षीय देवनारायण यादव बचाने के लिए दौड़े तब वो भी बुरी तरह झुलस गए। दोनों को परिजन गम्भीर रूप से जख्मी अवस्था में अस्पताल लेकर आए जहां दादा देवनारायण यादव खतरे से बाहर है और अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में इलाजरत हैं तो वहीं पोता सौरभ कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और जख्मी सौरभ कुमार निजी क्लीनिक में इलाजरत है
इधर जख्मी के संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के चिकित्सक डॉक्टर एरम जकी ने बताया कि 65 वर्षीय देवनारायण यादव के दोनों हाथ बुरी तरह झुलसे हुए हैं उनका ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है वहीं निजी क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर बीएन पासवान ने बताया कि 9 वर्षीय सौरभ कुमार का पूरा शरीर बुरी तरीके से झुलस गया है जो अभी इलाजरत है खतरे से बाहर है।