SUPAUL NEWS: 5 साल पुराना मोबाइल पैंट के पॉकेट में फटा, बाल-बाल बची युवक की जान, घर के 3 सदस्य भी घायल

SUPAUL NEWS: 5 साल पुराना मोबाइल पैंट के पॉकेट में फटा, बाल-बाल बची युवक की जान, घर के 3 सदस्य भी घायल

SUPAUL: फुल-पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे युवक का जांघ बुरी तरह झुलस गया। इस घटना में उसकी जान बाल-बाल बची। वही उसे बचाने के लिए दौड़े माता-पिता और भाई भी घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज के लिए छातापुर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। 


घटना सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी वार्ड 3 की है। जख्मी युवक और उनके परिजनों ने बताया कि स्थानीय निवासी विजय मंडल किसी काम के सिलसिले में छातापुर जाने के लिए घर से निकल रहे थे। बाइक पर बैठने के पहले उनके जेब से धुआं निकलने लगा। यह देख उसका भाई वहां पहुंचा और उसके जेब में रखे मोबाइल को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट कर गया। 


जिसके बाद उसके पैंट में आग लग गई। बचाने के लिए उसके माता- पिता भी दौड़े और पैंट में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। इस घटना में जहां विजय मंडल के जांघ में गहरा जख्म हो गया तो वहीं उसे बचाने के दौरान उसके भाई,मां और पिता का भी हाथ आग बुझाने के दौरान झुलस गया। घटना के बाद घायलों को सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया गया । पीड़ित ने बताया कि वीवो कंपनी का Y15 मोबाइल ब्लास्ट किया है जिसे उसने पांच साल पहले खरीदा था।