सुपौल में पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग, पैक्स चुनाव के दौरान बदमाशों ने की जमकर रोड़ेबाजी

सुपौल में पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग, पैक्स चुनाव के दौरान बदमाशों ने की जमकर रोड़ेबाजी

SUPAUL :इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सुपौल से जहां पुलिस के ऊपर रोड़ेबाजी और फायरिंग की सूचना मिल रही है. पैक्स चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया है. भारी संख्या में पुलिसबल को मौके पर तैनात किया गया है. सुपौल पुलिस कप्तान के नेतृव्त में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. 


वारदात जिले के सदर थाना इलाके के करिहो गांव की है. जहां पैक्स वोटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया है. बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर रोड़ेबाजी और फायरिंग की है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री रमेश ऋषिदेव के काफिले पर भी हमला बोला गया है. मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी पर पथराव किया गया है.


सुपौल एसपी के मुताबिक घटना नगर थाना इलाके के सुपौल -सिंघेश्वर रोड पर हुई है. बदमाशों ने पुलिस को भी अपना निशाना बनाया है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. उपद्रवियों के ऊपर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.