बिहार में जमीन से निकल रही शराब और बीयर की बोतलें, देख पुलिस के उड़ गए होश

बिहार में जमीन से निकल रही शराब और बीयर की बोतलें, देख पुलिस के उड़ गए होश

SUPAUL:  बिहार में जमीन के अंदर से बीयर और शराब की सैकड़ों बोतल निकलने लगी. वह भी भारी मात्रा में मिला. बताया जा रहा लॉकडाउन में यह खेप को जमीन के अंदर छिपाया गया था. त्रिवेणीगंज थाना इलाके का है. 

बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा के समीप लक्ष्मीनिया पलार के पास जमीन से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है. शराब की यह ब्रांड काफी महंगी हैं. जिसमें बीयर के केन वाले बोतल भी शामिल है. दरअसल त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि टोल प्लाजा के समीप लक्ष्मीनिया पलार के पास जमीन के नीचे शराब की बड़ी खेप छिपाई गई है. जिसे जल्द ही खपाया जाना था.


त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने वहां पर धावा बोल दिया और मजदूरों के द्वारा जमीन की खुदाई के दौरान भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है. ये शराब किसकी ये जांच शुरू कर दी गयी है. लेकिन कोरोना बंदी के दौरान शराब बरामदगी की ये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस बाबत डीएसपी ने बताया कि खुदाई जारी है और भी शराब बरामद होने की संभावना है.