सुपौल में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार लोग घायल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jan 2020 08:50:01 PM IST

सुपौल में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार लोग घायल

- फ़ोटो

SUPAUL : सुपौल सदर थाना के हरदी चौधारा स्थित तिलावे पुल के पास दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी। वही 4 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है।


सभी घायल  त्रिवेणीगंज के रहने वाले हैं जो सुपौल से त्रिवेणीगंज जा रहे थे कि हरदी चौघारा के पास ट्रिपल लोड होने की वजह से बाइक  का संतुलन बिगड़ गया और दूसरी ओऱ से आ रहे स्कूटी में ठोकर मार दी। जिसमें स्कूटी पर सवार दीपक की ईलाज के दौरान मौत हो गयी।


बताया जाता है पूर्णिया के हरिराहा का रहने वाला दीपक सुपौल के लोकहा में एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर का काम करता था।दीपक  चिकित्सक के पिता के साथ स्कूटी से सुपौल आ रहा था। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनका प्राईवेट क्लीनिक में ईलाज चल रहा है।