1st Bihar Published by: PRIYARANJAN SINGH Updated Sat, 11 Jan 2020 07:50:02 AM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: जिले के राघोपुर थाना इलाके के देवीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 कोरिया पट्टी गांव में करीब 25 परिवारों का गांव के ही दबंग ने रास्ता बंद कर उन्हें अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है.
पीड़ितों का आरोप है कि पैक्स चुनाव में वोट नहीं दिए जाने से नाराज दबंग ने उसका रास्ता बंद कर दिया है. लिहाजा इस बात की शिकायत पीड़ित परिवारों ने कई जगह की. लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किये जाने से लोग मायूस हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि 14 दिसंबर को पैक्स चुनाव का रिजल्ट आया जिसमें उसके पड़ोसी हार गए, उसके अगले ही दिन हारे हुए उम्मीवार ने करीब 25 परिवार का रास्ता बांस बल्ले से घेर कर रोक दिया गया है.
इस बात को लेकर पहले भी राघोपुर थाना, वीरपुर एसडीओ और राघोपुर सीईओ को विवाद सुलझाने के लिए आवेदन दिया गया था. इसके बावजूद कोई समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने से कई परिवारों के आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है.