1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 29 Aug 2019 04:31:53 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है सुपौल से जहां नहर में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक लड़कियों के घर में मातम छा गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के मटियारी थाना इलाके की है. जहां ब्रहमोतरा नहर में डूबने से दो लड़कियों की मौत हुई है. मृतक लड़कियों की पहचान पूजा कुमारी और सुषमा कुमारी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक नहर की पानी में डूब रही दोनों लड़कियों को बाहर निकाला गया. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए बलवा पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक लड़कियों के परिजन अजय कुमार राय ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है. मटियारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.