सुबह-सवेरे हिल गयी धरती, भूकंप के लगे झटके

सुबह-सवेरे हिल गयी धरती, भूकंप के लगे झटके

DESK : सुबह-सवेरे लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया है। खबर उत्तराखंड से है.. उत्तराखंड में जोशीमठ और उसके आसपास के इलाके में आज सुबह 5:58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक जोशीमठ से 31 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण में सुबह भूकंप का केंद्र रहा है। 


भूकंप से हुए नुकसान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यह इलाका ग्रामीण और पहाड़ी है लिहाजा जानमाल की क्षति को लेकर सूचना मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता भले ही बहुत ज्यादा ना रही हो लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां नुकसान हो सकता है। इसके पहले भी इस इलाके में भूकंप के झटके आए थे। 


मई महीने के अंदर इसी साल भूकंप के झटके आधी रात के वक्त आए थे। उत्तराखंड देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चमोली के इलाके में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे। मई महीने में आए भूकंप के झटकों का केंद्र जोशीमठ से 44 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में पाया गया था। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी।