मोतिहारी में मजदूर बने सरकारी स्कूल के बच्चे, सामने आई शर्मशार करने वाली तस्वीर

मोतिहारी में मजदूर बने सरकारी स्कूल के बच्चे, सामने आई शर्मशार करने वाली तस्वीर

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण जिले से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल तस्वीर बिहार की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी हुई है. तेजी से वायरल हो रही ये तस्वीरें अपने आप में कई सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं. वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा रहा है कि कुछ स्कूली छात्र कड़ी धूप में काम करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरी घटना मोतिहारी के पहाड़पुर प्रखंड के नौवाडीह का है. जहां नौवाडीह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के बच्चे वायरल फुटेज में चिलचिलाती धूप के बीच ईंट और रोड़े तोड़ते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा रहा है कड़ाके की धूप में एक बच्चा अपने सर के ऊपर किताब रख कर काम कर रहा है. फर्स्ट बिहार झारखंड इन वायरल फुटेज की पुष्टि नहीं करता लेकिन बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें शनिवार दोपहर की है. धूप में काम कर रहे बच्चों की तस्वीरें सामने आने के बाद पसीना स्कूल प्रशासन का छूट रहा है. स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल कुछ भी बोलने से भाग रहे हैं. अब यह देखना होगा कि जिला प्रशासन इसपर क्या कार्रवाई करती है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट