1st Bihar Published by: Aryan Anand Updated Wed, 29 Sep 2021 02:37:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा और समर्पण’ अभियान कार्यक्रम पटना में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के सांसद सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता शामिल हुए। पीएम के जन्मदिन के पखवारे के अवसर पर पटना के स्ट्रीट वेंडरों को बीजेपी की तरफ से सम्मानित किया गया। स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के तहत जिन्हें दस हजार रुपये मिले उन्हें आज मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोनाकाल में केंद्र सरकार के द्वारा स्ट्रीट वेंडर लोन योजना की शुरुआत की गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के समय संकट के दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए स्ट्रीट वेंडर स्पेशल क्रेडिट 10,000 लोन योजना की शुरआत की थी।
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन गरीबों के प्रति समर्पित है। कोरोनाकाल में उन्होंने यह ऐलान किया था कि स्ट्रीट वेंडरों को दस हजार रुपया कर्ज के तौर पर दिया जाएगा। बिहार में अब तक 53 हजार लोगों को लोन दिया जा चुका है। एक लाख आवेदन बैंकों को प्राप्त हुए है। केंद्र सरकार ने ठेला, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता और स्ट्रीट वेंडरों की मदद का ऐलान किया था।
पूरे देश के अंदर अब तक 24 लाख वेंडरों को मदद की जा चुकी है। बाकि बचे एक लाख आवेदक को लोन दिलाने का प्रयास जारी है। पीएम मोदी के जन्मदिन के पखवारे के अवसर पर पटना शहर के स्ट्रीट वेंडर जिन्हें दस हजार रुपये का कर्ज मिला है उन्हें पार्टी की ओर से आज सम्मानित किया गया है।