स्थानीय निकाय के विधानपरिषद का चुनाव लड़ेगी आरजेडी, बनाई जा रही है खास रणनीति

स्थानीय निकाय के विधानपरिषद का चुनाव लड़ेगी आरजेडी, बनाई जा रही है खास रणनीति

PATNA : स्थानीय निकाय के विधानपरिषद चुनाव को लेकर आरजेडी इस बार खास तैयारी कर रही है। आरजेडी विधानपरिषद का चुनाव इस बार पूरे दमखम के साथ लड़ने की तैयारी में है। बिहार विधानसभा के बाद अब पार्टी विधानपरिषद में अपनी ताकत को बढ़ाने की रणनीति बना रही है। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर खास चर्चा की गई।


तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में राबड़ी देवी के आवास पर बैठक की गई। इस बैठक में आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम भी शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर करीम ने बताया कि पार्टी और संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। 


बिहार विधानपरिषद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की गई इस बार निकाय चुनाव में जिस तरह से आरजेडी से जुड़े हुए लोगों की जीत हुई है उससे पार्टी में काफी उत्साह है और पार्टी चाहती है कि इस बार खुले तौर पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है। जिलापरिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में आरजेडी के लोगों की जीत ने पार्टी को बल दिया है।


बिहार विधानपरिषद में आरजेडी के सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के मकसद से इसबार विधानपरिषद चुनाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अशफाक करीम ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन आने वाले समय में पार्टी मजबूत उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरेगी और जिस तरह से बिहार विधानसभा के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी वैसे ही विधानपरिषद के चुनाव में सफलता हासिल करेगी।