MOTIHARI : इस वक़्त एक ताजा खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां एसटीएफ टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नक्सली श्याम बाबू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त नक्सली श्याम बाबू नक्सली कमांडर राम बाबू का अपना भाई है. जो भाकपा माओवादी संगठन के उत्तरी बिहार रीजनल कमिटी का कमांडर है.
एसटीएफ को मिली इस बड़ी कामयाबी की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली श्याम बाबू मोतिहारी जिले के चकिया थाना इलाके में छुपा हुआ है. टीम ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि श्याम बाबू मधुबन थाना इलाके के कौड़िया गांव के रहने वाले नारायण राम का बेटा है.
एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि दोनों भाई एक्टिव नक्सली हैं. इन्होनें एक साल पहले भतकौली गांव के पूर्व मुखिया का मर्डर किया था. इनके ऊपर बाल्मिकी नगर थाने में भी मामला दर्ज है.