PATNA : पटना एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने शाहाबाद प्रक्षेत्र में आतंक का दूसरा नाम रहे कुख्यात चंदन गुप्ता को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
चंदन पर आरा, बक्सर, सीवान, रोहतास सहित कई जिले में हत्या, लूटपाट, रंगदारी का मामला दर्ज है. चंदन पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार का इनाम घोषित भी कर रखा था.
एक साल से बिहार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी पर वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. कुख्यात चंदन गुप्ता बक्सर के डुमरांव के कर्सिया का रहने वाला है. चंदन को पकड़ने के लिए डीजीपी ने इसकी जिम्मेदारी एसटीएफ के चुनिंदा अफसरों को सौंपी थी.