STET की परीक्षा कल, बिहार बोर्ड ने कैंडिडेट के लिए आज जारी किया ये निर्देश

STET की परीक्षा कल, बिहार बोर्ड ने कैंडिडेट के लिए आज जारी किया ये निर्देश

PATNA : STET की परीक्षा 28 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा करते हुए कहा है कि मंगलवार को निर्धारित समय पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी कैंडिडेट समय पर परीक्षा केंद्र आ जायें.

शिक्षा विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्र के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगा रहेगा.  

कैंडिडेट को फॉलो करना होगा ये निर्देश

1. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र में मिलेगा प्रवेश.

2. कैंडिडेट को परीक्षा देने चप्पल पहनकर आना पड़ेगा.

3. जूता-मोजा, घड़ी पहनकर आने पर रोक लगाई गई है.  

4. ओएमआर शीट पर कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, रौल नंबर, परीक्षा की तिथि, जन्मतिथि, लिंग, विषय कोड, विषय एवं फोटो सहित सभी विवरण पहले से ही प्रिंटेड रहेगा. 

5. प्रश्न पत्र खोलने की वीडियोग्राफी भी की जायेगी.

6. परीक्षा के दौरान सभी कैंडिडेट का फोटो खींचा जायेगा और  बायोमीट्रिक उपस्थिति बनेगी. 

7. दिव्यांग छात्रों के लिए नीचे वाले क्लास रुम में परीक्षा का इंतजाम किया जायेगा. 

8. इलेक्ट्रॉनिक गजट, किसी भी तरह के कागजात परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. 

9. नीले और काले बॉल पेन से ही ओएमआर भरे जायेंगे.