PATNA : बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए STET कैंडिडेट को बड़ी राहत दी है. अब माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में बीएड और प्रशिक्षित कैंडिडेट को अधिकतम 10 साल तक उम्रसीमा में छूट दी जाएगी.
बिहार सरकार के इस फैसले के बाद अब सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्रसीमा 47 साल हो गई है. वहीं पिछड़ा वर्ग और महिलाएं के लिए 50 साल, एससी-एसटी कैंडिडेट के लिए 52 साल उम्रसीमा हो गई है.
बता दें कि अभी सामान्य प्ररशासन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार अभी सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्रसीमा 37 साल थी, जिसे बढ़ा कर 47 कर दिया गया है. बता दें कि 9वीं और 10वीं क्लास के लिए 25270 और 11वीं, 12वीं क्लास के लिए 12065 खाली पदों के लिए बहाली होनी है.