स्टेज शो के दौरान गई पापा की जान, लेकिन अब केके की बिटिया ने शुरू किया लाइव कंसर्ट

स्टेज शो के दौरान गई पापा की जान, लेकिन अब केके की बिटिया ने शुरू किया लाइव कंसर्ट

DESK : देश के जाने-माने सिंगर केके ने इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। 31 मई को कोलकाता में एक लाइव कंसर्ट के दौरान केके की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने सबको अलविदा कह दिया। अपने पापा की मौत के बाद अब उनकी बेटी तमारा ने स्टेज की कमान संभाली है। तमारा अपने पापा केके की तरह स्टेज पर आकर लाइव कंसर्ट कर रही हैं। तमारा का पहला लाइव कंसर्ट हुआ है। इस लाइव कंसर्ट के दौरान के केके दोस्त और मशहूर सिंगर शान भी तमारा के साथ नजर आए हैं।



केके की बिटिया तमारा ने अपने पहले लाइव कंसर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। तमारा ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है.. फर्स्ट गिग, यह एक बेहतरीन एक्सपीरियंस था। उन सभी बेहतरीन कलाकारों का शुक्रिया जो साथ रहे। तमारा ने खास तौर पर शान अंकल का शुक्रिया अदा किया है। तमारा ने अपने पिता के के को याद करते हुए लिखा है.. पापा कहीं मुस्कुरा रहे होंगे, विश्वास नहीं हो रहा जो आज हो रहा है। आज भी प्रार्थना करती हूं कि काश! पापा आप मेरे बीच होते।



आपको याद दिला दें कि मशहूर सिंगर केके का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। एक लाइव कंसर्ट के बाद के केके की तबीयत बिगड़ गई थी। वह अपने सपोर्टिंग स्टाफ के साथ जब कांसर्ट से बाहर निकले उसके बाद उनकी मौत हो गई। केके का जन्म 23 अगस्त 2017 को केरल के त्रिशूर में हुआ था। अपने सिंगिंग कैरियर के दौरान केके ने हिंदी में 200 से ज्यादा बेहतरीन गानों को गाया। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई भाषाओं में भी गाने गाए। बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, तमिल तमाम भाषाओं मैं केके ने ऐसे गीत गाए जो हमेशा याद रखे जाएंगे।