DESK : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs), एनआईए, एसएसफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) भर्ती के फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. पीईटी एग्जाम को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अब डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) में हिस्सा लेना होगा. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और कट-ऑफ चेक कर सकते हैं.
एसएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, सीएपीएफ में एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट आयोग की ओर से 25 मार्च 2022 को घोषित कर दिया गया था. इस परीक्षा में 2,85201 अभ्यर्थियों को अगले स्तर की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. इनमें करीब 31 हजार महिलाएं और करीब 2 लाख 53 हजार पुरुष अभ्यर्थी थे.
शॉर्टिलिस्टेड 2,85201 अभ्यर्थियों के लिए पीईटी/पीएसटी का आयोजन 18 मई से 9 जून 2022 तक किया गया था. एसएससी जीडी की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में एक अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द भी की गई है. कुल शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों में करीब 95 हजार अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे और करीब 189500 अभ्यर्थी प्रजेंट रहे। इनमें 92,877 डीएमई के लिए सफल हुए हैं जबकि करीब 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी फेल हो गए।
ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, ‘डीएमई के वेन्यू और शेड्यूल को नोडल सीएपीएफ यानी सीआरपीएफ द्वारा सूचित किया जाएगा. डीएमई के लिए क्वालिफाई कर चुके उम्मीदवारों को कॉल लेटर मिलेगा. कॉल लेटर नोडल सीएपीएफ द्वारा अपनी वेबसाइट crpf.gov.in पर अपलोड किया जाएगा.