MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसबी और मोतिहारी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए पताही थाना के परसौनी कपुर गांव से रविवार की दोपहर नक्सली भूलेन पासवान को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि भूलेन पासवान अपने साथियों के साथ 24 अप्रैल 2014 को चकिया थाना के हरपुर नाग रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था. जिसके बाद से पुलिस को उसकी तालाश थी.