एसएसबी की बड़ी कार्रवाई: इंडो-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी युवक को दबोचा

एसएसबी की बड़ी कार्रवाई: इंडो-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी युवक को दबोचा

SUPAUL: एक बांग्लादेशी नागरिक को सुपौल में गिरफ्तार किया गया है। भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के जुर्म में एसएसबी ने भीमनगर बीओपी चेकपोस्ट से पकड़ा है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को भीमनगर ओपी पुलिस के हवाले एसएसबी ने किया है। बताया जाता है कि बांग्लादेशी नागरिक सिलीगुड़ी के रास्ते भारत में प्रवेश किया था और नेपाल जाने के दौरान पकड़ा गया। 


उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से मिले पहचान पत्र पर बांग्लादेश सरकार की मुहर लगी हुई है। एसएसबी ने जब युवक से पूछताछ की तब पता चला कि वो इंडिया का नहीं बल्कि बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पास से बांग्लादेश रेलवे का टिकट भी मिला है। मिले पहचान पत्र में इसका नाम मन्ना लिखा हुआ है जो बांग्लादेश के नारायणगंज के रुपगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।