सृजन घोटाला: CBI अदालत में ट्रायल शुरू, 1900 करोड़ है घोटाले की राशि, बैंक ऑफ बड़ौदा पर ढाई करोड़ का फाइन

सृजन घोटाला: CBI अदालत में ट्रायल शुरू, 1900 करोड़ है घोटाले की राशि, बैंक ऑफ बड़ौदा पर ढाई करोड़ का फाइन

PATNA: बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला केस में सीबीआई की विशेष अदालत में ट्रायल शुरू हो गया है. सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने 14 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 24 अभियुक्त बनाये गये हैं. इनमें से एक को छोड़कर बाकि सभी अभियुक्त जेल में बंद हैं. 


इस मामले में सीबीआई अब तक 24 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. चार्जशीट के अनुसार घोटाले की रकम 1900 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं इस मामले में सरकारी खाते के नाम से काटे गये चेक को सृजन समिति के खाते से अवैध रूप से सरकारी खाते में राशि जमा करने के मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई ने पहली बार कार्रवाई की है.


बैंकिग क्षेत्र के नियामक आरबीआई के नियमों के उल्लंघन के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा पर 2.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा नियामक ने कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 4 लाख रुपये का फाइन लगाया है. आरबीआई के द्वारा फाइन लगाये जाने को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने मंगलवार को शेयर बाजार को सूचना दी.