पुलिसवालों को काम में लापरवाही पड़ी महंगी, एसपी ने 13 पुलिसवालों को किया सस्पेंड

पुलिसवालों को काम में लापरवाही पड़ी महंगी, एसपी ने 13 पुलिसवालों को किया सस्पेंड

KISHANGANJ: बड़ी खबर किशनगंज से जहां काम में लापरवाही के चलते एसपी ने 13 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है.

जिन पुलिसवालों के खिलाफ निलंबन की गाज गिरी है उनमें दो एएसआई और एक हवलदार भी शामिल हैं. जिन पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है उनमें  ,ASI विनोद राम, ASI योगेंद्र सिंह , हवलदार राम प्रवेश पासवान, अर्जुन पासवान, विकास कुमार, सूर्य प्रकाश , मुकेश कुमार मंडल, राकेश कुमार, ,अमर कुमार, चन्दन कुमार, श्रीकांत पासवान,राजीव चौधरी और ब्रजेश कुमार पासवान शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि एसपी ने इन पुलिसवालों को दर्ज मामले के निष्पादन में लापरवाही बरते जाने के मामले में सस्पेंड किया है.