PURNIYA : जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आम आदमी की बात तो छोड़िए चोरों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए पुलिस अधिकारी के घर को ही निशाना बना डाला. खगड़िया की एसपी मीनू कुमारी के पूर्णिया स्थित घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
घटना सोमवार की है. बताया जा रहा है कि खगड़िया की एसपी मीनू कुमारी का पैतृक आवास मधुबनी टीओपी इलाके के सिपाही टोला में है. घर की देखभाल केयर टेकर करता है. जब घर का केयर टेकर संतोष कुमार नाश्ता करने घर से बाहर गया हुआ था तभी चोरों ने घर के पीछे की ग्रिल की कुंडी तोड़ दी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
नाश्ता करने के बाद जब केयर टेकर वहां से लौटा तो देखा कि घर के पीछे का ग्रिल खुला हुआ था और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. जिसकी सूचना उसने एसपी मीनू कुमारी को दी. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी मीनू कुमारी अपने घर पहुंचीं. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि विगत तीन माह से उनके सास-ससुर घर पर नहीं थे. चोरों ने उनका कोई निजी सामान चोरी नहीं किया है. लेकिन, उनकी सास के जेवर और नकदी की चोरी हुई है. हालांकि एसपी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने की चोरी हुई है. पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है, जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.