PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां चौकीदारों के वेतन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिले के एसपी या एसएसपी चौकीदारों का वेतन भुगतान करेंगे. बिहार चौकीदार संवर्ग के कर्मियों को पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर यह फैसला लिया गया है. इसके लिए लिए अलग से बजट बनाया जाएगा.
दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए अन्य राज्य कर्मियों की तरह चौकीदारों को भी समय पर वेतन उपलब्ध कराने के लिए डीएम को आदेश दिया गया था. चौकीदारों को देर से वेतन मिलने के कारण यह फैसला लिया गया था. लेकिन विभाग ने यह फैसला लिया लिया है कि जिले के एसएसपी या एसपी ही चौकीदारों का वेतन भुगतान करेंगे.
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नवंबर महीने से चौकीदारों का वेतन भुगतान के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को राशि आवंटित की जाएगी. जबकि अक्टूबर महीने तक चौकीदारों के वेतन भुगतान के बाद बची शेष राशि को डीएम दिसंबर महीने तक विभाग को वापस करेंगे.