RANCHI : 29 दिसंबर को झारखंड के नये मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्रिमंडल गठन की कवायद भी जारी है। 29 दिसंबर को किसके हाथ लगेगी बाजी कौन बनेगा मंत्री इस पर सबकी नजर है।
झारखंड में सीएम के अलावा 12 मंत्री बनाए जाने का प्रावधान है। हालांकि पिछली सरकार ने 11 मंत्रियों के सहारे ही अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। सूत्रों के अनुसार हेमंत मंत्रिमंडल में सामाजिक समीकरणों और अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा, और इसी के आधार पर मंत्रियों का चयन होगा।मिल रही खबरों के मुताबिक जेएमएम कोटे से छह, कांग्रेस से पांच और आरजेडी को एक मंत्री पद दिया जा सकता है। कांग्रेस को स्पीकर पद मिलना तय माना जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस के डिप्टी सीएम पद की मांग पर भी गंभीरता से विचार चल रहा है।
मंत्री पद की बात करें तो जेएएम विधायक स्टीफन मरांडी और नलिन सोरेन का मंत्री बनना लगभग तय है वहीं कांग्रेस कोटे से प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और इरफान अंसारी के नाम की चर्चा है। इनके अलावे जेएमएम कोटे से चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, सीता सोरेन, दीपक बिरुआ, मिथिलेश ठाकुर, सरफराज अहमद, बैजनाथ राम के नामों जहां चर्चा है वहीं कांग्रेस से आलमगीर आलम, राजेंद्र सिंह, दीपिका पांडेय, ममता देवी, बन्ना गुप्ता रेस में हैं।