इस बार सोनपुर के मेले मे मिलेगा हर गांव की जमीन का नक्शा, 150 रुपये होगी कीमत

CHAPRA : इस बार सोनपुर के मेले में हर गांवों की जमीन का नक्शा भी मिलेगा. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. 150 रुपये देकर कोई भी शख्स अपने गांव का नक्शा ले सकता है.

इस बार सोनपुर के मेले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एक अपना स्टॉल लगाएगा. जिसमें कर्मचारी हर समय रहेंगे. यदि कोई शख्स अपने गांव का नक्शा लेना चाहता है तो उसे 150 रुपये देना होगा. 

उसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी प्लॉटर मशीन से तुरंत प्रिंट कर उसके गांव का नक्शा दे देंगे. इस नक्शे में उसके प्लॉट का भी नक्शा रहेगा. 

मेले में कैडस्ट्रल सर्वे और रिविजनल सर्वे के साथ चकबंदी के नक्शे मिलेंगे. कैडस्ट्रल सर्वे अंग्रेजों के समय वर्ष 1890 से 1920 के बीच हुआ था और आजादी के बाद कैडस्ट्रल सर्वे के आधार पर ही राज्य सरकार ने रिविजनल सर्वे शुरू किया लेकिन 30-40 सालों के बाद भी पूरा नहीं हो कहा. कई जिलों में सर्वे तो हुआ पर अभियान पूरा नहीं हो सका. इनके नक्शे भी मिलेंगे. जहां चकबंदी हो चुकी है, वहां के नक्शे भी मिलेंगे.