सोनिया और लालू के बीच हुई बात, अब क्या करेंगे बिहार के कांग्रेसी

सोनिया और लालू के बीच हुई बात, अब क्या करेंगे बिहार के कांग्रेसी

PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव के बीच से एक तरफ जहां यह माना जा रहा था कि महागठबंधन टूट गया है. आरजेडी और कांग्रेस की राहें जुदा हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी के बीच फोन पर बातचीत हुई है. आज चुनाव प्रचार के लिए पटना से रवाना होते वक्त खुद लालू यादव ने इसकी जानकारी दी है.


राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि सोनिया गांधी से उनकी फोन पर बातचीत हुई है. सोनिया गांधी ने बिहार में उपचुनाव और हमारे उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की है. इतना ही नहीं लालू यादव ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी से हुई बातचीत में सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने को लेकर चर्चा हुई है.


आरजेडी सुप्रीमो ने कहा है कि विपक्षी एकजुटता को लेकर हमने सोनिया गांधी को मीटिंग बुलाने की सलाह दी है. लालू यादव ने कहा कि सोनिया गांधी ने फोन पर उनका हालचाल भी लिया है. 


आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करीब 6 साल बाद बिहार में जनता के बीच नजर आएंगे. बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज राजद सुप्रीमो लालू यादव प्रचार करने वाले हैं.


लालू आज मुंगेर के तारापुर और दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभा है. सुबह 11:40 बजे मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान में आम सभा होगी. वहीं, दोपहर 1.50 बजे कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट के लिए दरभंगा के झाझरा हाई स्कूल के मैदान में सभा होगी. आपको बता दें कि लालू 3 साल से बिहार नहीं लौटे थे और उन्हें जनता के बीच प्रचार किए हुए 6 साल से ज्यादा समय हो गया है.