सोमवार से हाफ शर्ट और पैंट में स्कूल नहीं जा सकते बच्चे, डीएम ने जारी किया आदेश, अब स्कूलों में चलेगा सिर्फ फुल शर्ट और फुल पैंट

सोमवार से हाफ शर्ट और पैंट में स्कूल नहीं जा सकते बच्चे, डीएम ने जारी किया आदेश, अब स्कूलों में चलेगा सिर्फ फुल शर्ट और फुल पैंट

PATNA : राजधानी में जलजमाव के बाद लोग अब डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. डेंगू की प्रकोप से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. डीएम ने स्कूली बच्चों को फुल शर्ट और फुल पैंट पहनने का आदेश स्कूल प्रशासन को दिया है. 14 अक्टूबर यानी कि सोमवार से पटना में बच्चे सिर्फ फुल शर्ट और फुल पैंट पहनकर ही पढ़ने जा सकते हैं. 


डीएम ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए स्कूल ड्रेस के तौर पर हाफ शर्ट और हाफ पैंट की बाध्यता को फिलहाल अगले आदेश तक समाप्त किया जाता है. उन्होंने कहा कि पूरे शरीर को ढंकने वाले ड्रेस पहनकर बच्चों को स्कूल जाना होगा. 


स्कूल प्रशासन को जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि विद्यालय परिसर में पूरी तरह स्वच्छता रखें. जमा पानी और गंदगी पर कीटनाशक दवाओं का नियमित रूप से छिड़काव करें. शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश सभी डीईओ और एसडीओ को दिया गया है. उन्होंने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.