SKMCH के प्रसव कक्ष में लगी आग, भागने के दौरान दो प्रसूता गिरी, फर्श पर ही हो गई डिलीवरी

SKMCH के प्रसव कक्ष में लगी आग, भागने के दौरान दो प्रसूता गिरी, फर्श पर ही हो गई डिलीवरी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के SKMCH में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्रसव कक्ष में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद वहां हड़कंप मच गया. जिस वक्त आग लगी उस समय दो प्रसूता को प्रसव के लिए टेबल पर लिटा दिया गया था. आग लगने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.

 

आनन-फानन में टेबल पर लिटाई गई प्रसूता अपने परिजनों के साथ भागने लगी. भागने के दौरान दोनों प्रसूता फर्श पर गिर गई और फ्लोर पर ही बच्चे का जन्म हो गया. थोड़ी देर के लिए सबके हलक सूख गये लेकिन परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों की सूझबूझ से मां और बच्चे दोनों की जान बच गई.

 

इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती सभी प्रसूता और उनके परिजन काफी डर गये. आनन-फानन में प्रसव कक्ष की बिजली काट गई और अस्पतालकर्मियों ने हालात को कंट्रोल किया. करीब 6 घंटे बाद प्रसव कक्ष की बिजली दोबारा शुरू की जा सकी.