सीवान में हाजत से कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

1st Bihar Published by: Chandan Updated Tue, 12 Nov 2019 12:50:10 PM IST

सीवान में हाजत से कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

- फ़ोटो

SIWAN: इस वक्त की बड़ी ख़बर सीवान से आ रही है, जहां हाजत से एक कैदी फरार हो गया है. पुलिसकर्मियों को चकमा देकर महाराजगंज थाने से कैदी फरार हो गया है.


फरार कैदी को पुलिस ने शराब के एक मामले में गिरफ्तार किया था. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर कैदी हाजत से फरार हो गया, और पुलिसकर्मी हाथ मलते रह गये.


बताया जा रहा है कि शौच का बहाना करके हाजत से कैदी फरार हो गया. फरार कैदी की गिरफ्तारी महाराजगंज थाना इलाके से की गई थी. वहीं कैदी के फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस कैदी की तलाश में छापेमारी कर रही है.