बड़ी खबर : सीवान में नगर थाना के जमादार समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, वसूली करने पर एसपी ने की कार्रवाई

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Wed, 13 Nov 2019 10:01:16 PM IST

बड़ी खबर : सीवान में नगर थाना के जमादार समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, वसूली करने पर एसपी ने की कार्रवाई

- फ़ोटो

SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस कप्तान ने जमादार समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ट्रक चालकों से वसूली करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने यह बड़ी कार्रवाई की है. 


सोशल मीडिया पर नगर थाना के पुलिसकर्मियों का फोटो वायरल हो रहा था. जिसकी जांच के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना के जमादार समेत 5 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया. एसपी नवीन चंद्र झा ने नगर थाना के जमादार रामनरेश सिंह और जीप ड्राइवर गणेश के अलावा तीन सिपाहियों को सस्पेंड किया है. 


एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिसवालों में हड़कंप मच गया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज की सत्यता कर पुलिकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की गई है.