SIWAN: बिहार में गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का क्या हाल है इसका एक दिलचस्प वीडियो सीवान से सामने आ रहा है. सीवान के एक डीलर का वीडियो वायरल है. वह अपनी दुकान पर राशन का अनाज मांगने आये लोगों को धक्के देकर भगा रहा है. इस बीच वह लोगों को कह रहा है-सीएम नीतीश को भी इतना पावर नहीं है कि उसका कोटा कैंसिल करा देंगे. सिवान में ये वीडियो जबदरस्त तरीके से वायरल हुआ है. सरकार की जमकर फजीहत हुई तो वहां एसडीओ ने कहा है कि वह मामले की जांच करायेंगे।
सीएम से भी नहीं डरने वाला दबंग डीलर
वायरल हुए वीडियो में सीएम को भी देख लेने की धमकी दे रहे डीलर की पहचान हो गयी है. वह सीवान जिले के नौतन प्रखंड के किलपुर मठिया का राशन डीलर जय प्रकाश दूबे है. जयप्रकाश दूबे न सिर्फ सीएम को चैलेंज कर रहा है बल्कि राशन मांगने आये लोगों को धक्का देकर भगा भी रहा है. वह खुलेआम कह रहा है कि राशन का अनाज नहीं देगा, जो करना है कर लो.
स्थानीय लोगों ने वीडियो वायरल होने के बाद बताया कि जय प्रकाश दूबे अक्सर लोगों के साथ इसी तरह का सलूक करता है. एक तो वह गरीबों को राशन देता ही नहीं है. अगर कुछ खुशनसीब लोगों को राशन का अनाज मिल भी गया तो वह हमेशा सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज देता है. लोगों ने कई दफे अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई हीं हुई.
फजीहत के बाद कार्रवाई की घोषणा
स्थानीय लोग बताते हैं कि जय प्रकाश दूबे उपर के सारे लोगों को मैनेज करके रखता है. जाहिर है राशन का हिस्सा उपर भी पहुंचता होगा. लेकिन उसका वीडियो वायरल होने के बाद सरकार औऱ प्रशासन की जमकर फजीहत हुई है. तब प्रशासन हरकत में आने की बात कर रहा है. सीवान के सदर SDO रामबाबू बैठा ने कहा है कि वे इस मामले की जांच मार्केटिंग ऑफिसर से करायेंगे और अगर डीलर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.