SIWAN : बिहार चुनाव की समाप्ति के बाद राज्य में एक बार फिर से अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीवान जिले के गुठनी थाना इलाके की है. जहां भाठाई गाँव में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक को गोली मार दी है और उसके रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
गोली लगने के कारण सीएसपी संचालक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही फ़ौरन पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.