कंटेनमेंट जोन में हुआ बार बालाओं का अश्लील डांस, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Tue, 09 Jun 2020 08:11:28 AM IST

कंटेनमेंट जोन में हुआ बार बालाओं का अश्लील डांस, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

- फ़ोटो

SIWAN: जिस इलाके में कोरोना कहर बरपा रहा है और उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया वहां पर आर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया. इस दौरान बार बालाओं का अश्लील डांस देखने के लिए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. 

बताया जा रहा है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर रौजा में टुनटुन चौहान के घर किसी कार्यक्रम को लेकर आर्केस्ट्रा करवा  गया. इस दौरान देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. किसी को कोरोना से डर नहीं था. ना ही लोगों ने मास्क पहना हुआ था. देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा. 

पुलिस को पता तक नहीं

जिस जगह पर यह आयोजन हुआ वहां से महज एक किमी की दूरी पर ही थाना है, लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं लगी उसके इलाके में क्या हो रहा है. बता दें कि माधोपुर में माधोपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. बता दें कि सीवान में कोरोना कहर बरपा रहा है. रोज मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. लेकिन भी इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है.