बिहार में बाढ़ की हालत गंभीर, अबतक 33 लोगों की मौत, हालात का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण करेंगे अधिकारी

1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 16 Jul 2019 08:35:25 PM IST

बिहार में बाढ़ की हालत गंभीर, अबतक 33 लोगों की मौत, हालात का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण करेंगे अधिकारी

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में बाढ़ की हालत गंभीर है और इस प्राकृतिक आपदा में अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को आपदा प्रबंधन के अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. मुख्य सचिव ने बताया कि आपदा विभाग के प्रधान सचिव और योजना विभाग के प्रधान सचिव भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. साथ ही हवाई सर्वेक्षण के बाद अधिकारी मोतिहारी और बेतिया के जिलाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. मुख्य सचिव ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि बूढ़ी गंडक के पानी से कई इलाकों में ज्यादा तबाही मची है. दीपक कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने हालात को गंभीरता से लिया है और बड़े पैमाने पर राहत का काम चलाने का निर्देश दिया है.