सीटों की घोषणा पर पशुपति पारस ने जतायी खुशी, बोले..सभी सीटों पर NDA गठबंधन के उम्मीदवारों की होगी जीत

सीटों की घोषणा पर पशुपति पारस ने जतायी खुशी, बोले..सभी सीटों पर NDA गठबंधन के उम्मीदवारों की होगी जीत

PATNA: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों की घोषणा आज हो गयी है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने MLC सीटों की हुई घोषणा पर खुशी जतायी है। 


इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार भाजपा प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित एनडीए गठबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।


बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के बीच तालमेल हो गया है। बीजेपी 13 तो जेडीयू 11 सीटों पर सीटों पर लड़ेगी। बीजेपी 13 में से एक सीट अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ेगी। 


पशुपति कुमार पारस ने बताया कि विधान परिषद के सभी 24 सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार भारी वोट से चुनाव जीतेंगे। पशुपति पारस ने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल बिहार के सभी दलों के सहयोग और सबका साथ, सबका विश्वास और सारे सहयोगियों का सम्मान के साथ हमलोग पहले भी बिहार में चुनाव लड़ते आए हैं और विधान परिषद के चुनाव में भी हमलोग पूरी मजबूती से चुनाव लड़गें। पशुपति पारस ने वैशाली विधान परिषद की सीट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को गठबंधन में दिए जाने पर एनडीए के सभी शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।