1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sun, 03 Jan 2021 11:04:24 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. युवक का गर्दन और उसका प्राइवेट पार्ट को काटकर उसको मार डाला. यह घटना बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव की है.
युवक की उम्र 17 साल बताई जा रही है. युवक का नाम सोहेल है. युवक के आधा गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया है और प्राइवेट पार्ट को काटकर अलग कर दिया गया है. हत्या की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
घटना स्थल पर पहुंची बेलसंड थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, हालांकि अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.